Helpline
- +91 700 888 1234
Send Email
- unaisahusevasamiti@gmail.com
Head Office
- Mahadeva Muhalla, Near Bank of Baroda, Chillupar Post-Barhalganj Gorakhpur
This is the heading
उनाई साहू सेवा समिति
Shelter for the suffering

उनाई साहू सेवा समिति द्वारा “बेटी विवाह शगुन योजना” के अंतर्गत अब बेटियों की शादी के लिए सीधे माता/पिता के बैंक खाते में आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा I परस्पर सहकारिता से बेटी की शादी में आर्थिक मदद करने वाला उनाई साहू सेवा समिति पहला कदम उठाएगी । अलग अलग सहयोग धनराशि देखने के लिए सहयोग विवरण पर क्लिक करें।
आवश्यक सूचना
किसी सदस्य की बेटी की शादी के लिए सहयोग हेतु वेबसाइट पर कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है।
किसी सदस्य की असामयिक निधन पर सहयोग हेतु आवेदन भी वेबसाइट पर नहीं प्राप्त हुआ है।
अतः इस माह किसी सम्मानित सदस्य को कोई आर्थिक सहयोग नहीं करना है।

उनाई सेवा समिति टीम क्या है❓
- 👉उनाई सेवा समिति टीम की स्थापना 05 मार्च 2025 को हुई।
- 👉 उनाई सेवा समिति प्रोफेशन या व्यवसाय की भावना से ऊपर उठकर 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष उम्र तक के सर्वजन के लिए कार्य करती है।
- 👉इसका मुख्य कार्य 65 वर्ष उम्र तक के उनाई सेवा समितिके किसी वैधानिक सदस्य की दुखद निधन हो जाए तो सीधे उसके नॉमिनी के बैंक खाते में उनाई सेवा समिति से जुड़े प्रत्येक सदस्य न्यूनतम 50 रुपए की धनराशि भेजते हैं। इस प्रकार उनाई सेवा समिति की स्थापना सर्वजन का सर्वजन के लिए सर्वजन के द्वारा टीम से जुड़े सदस्यों की दुखद निधन पर उनके परिवार को 50 लाख रुपए तक का आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु हुई है।
- 👉उनाई सेवा समिति के वैधानिक सदस्य के बेटी की शादी में उनाई सेवा समिति के प्रत्येक सदस्य सीधे एक बेटी के माता-पिता के बैंक खाते में न्यूनतम 5 रुपए का आर्थिक सहयोग भेजते हैं। उनाई सेवा समिति के वैधानिक सदस्य के बेटी की शादी में 5 लाख रूपए तक आर्थिक सहयोग कराने का लक्ष्य बनाया गया है।
हम सदैव पारदर्शी व्यवस्था एवं सेवा भाव के लिए दृढ़संकल्पित हैं। इसके साथ साथ उनाई सेवा समिति से जुड़े हुए सभी सदस्य वर्ष में सिर्फ एक बार 50 रुपए सीधे “उनाई सेवा समिति” के खाते में दान करेंगे। ट्रस्ट के खाते में प्राप्त दान राशि से उत्तर प्रदेश में मेधावी गरीब/विकलांग/अनाथ छात्र छात्राओं के लिए शिक्षण शुल्क व कॉपी किताब की व्यवस्था, मेधावी छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग संस्थान की व्यवस्था, यदि कोई गरीब व्यक्ति पैसे के अभाव में उचित इलाज नहीं करा पा रहा है तो सीधे हॉस्पिटल को इलाज खर्च देने की व्यवस्था, गरीब बस्तियों में कम्बल वितरण, गरीब बस्तियों में कपड़ा वितरण, विकलांग बच्चों के लिए उपकरण व रोजगार हेतु आर्थिक मदद, अनाथ बच्चों के रोजगार हेतु आर्थिक मदद, वृक्षारोपण, आवश्यकतानुसार कैंप लगाकर शुद्ध पेय जल व भोजन वितरण इत्यादि किया जायेगा।
उनाई सेवा समिति का रजिस्ट्रेशन करने के लिए ट्रस्ट को 50 रुपए वार्षिक दान करें।
NAME - Unai Sahu Seva Samiti
ACCOUNT No - 120035045122
IFSC – CNRB0003205
BRANCH - BARHALGANJ
उनाई सेवा समिति का सदस्य कैसे बनें?
NAME – Unai Sahu Seva Samiti ACCOUNT No -120035045122
IFSC – CNRB0003205
BRANCH – BARHALGANJ
OR

खुद अपने मोबाइल से निम्न प्रक्रिया अपनाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन करें।
Google Crome/अन्य किसी भी ब्राउजर पर जाकर unaisahusevasamiti.com वेबसाइट ओपन करें।
वेबसाइट के फ्रंट पेज पर (नीचे दिए गए) जारी UNAI SAHU SEVA SAMITI के खाते में 50 रुपए Google pay/Phone pay/net banking से भेजकर ट्रस्ट को वार्षिक दान करें।
ट्रस्ट के खाते में 50 रुपए वार्षिक दान भेजकर TRANSACTION ID लिख लें एवं ट्रांजेक्शन स्क्रीन शॉट ले लें।
वेबसाइट पर REGISTRATION को क्लिक कर अंग्रेजी अक्षर में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
50 रुपए ट्रांजेक्शन का TRANSACTION ID भरें।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म के अंतिम चरण में रिसिप्ट अपलोड पर जाकर ट्रांजेक्शन स्क्रीन शॉट गैलरी से सलेक्ट कर अपलोड करें।
घोषणा को ✅ क्लिक कर REGISTER बटन को क्लिक करें।
आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 9044756701 संपर्क करें।
उनाई साहू सेवा समिति टीम (FRCT) का सदस्य कौन बन सकता है❓
👉शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास अभिकरण विभाग, परिवहन विभाग, रेल विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, विद्युत विभाग, PWD विभाग, बैंक, पुलिस, होमगार्ड, कलेक्ट्रेट विभाग के समस्त सरकारी/संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारी अधिकारी उनाई सेवा समिति की सदस्यता ले सकते हैं।
👉वित्तविहीन विद्यालय/कॉलेज/मदरसा के शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं प्रबंधक उनाई सेवा समिति की सदस्यता ले सकते हैं।
👉प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत समस्त कर्मचारी, अधिकारी, एडवोकेट, मीडियाकर्मी, प्रबंधक, डॉक्टर, इंजीनियर, नर्स उनाई सेवा समिति की सदस्यता ले सकते हैं।
👉किसान, मजदूर, व्यवसाई, गृहिणी, छात्र-छात्राएं उनाई सेवा समिति की सदस्यता ले सकते हैं।
👉उनाई सेवा समिति की सदस्यता हेतु उत्तर प्रदेश का निवासी होना या उत्तर प्रदेश में कार्यरत होना अनिवार्य है।
👉 उनाई सेवा समिति की नवीन सदस्यता हेतु उम्र सीमा 18 वर्ष से 60 वर्ष है। एक बार सदस्यता लेने के उपरांत 65 वर्ष उम्र तक अपनी सदस्यता जारी रख सकते हैं।
